Sukanya Samriddhi Account :बेटियों की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए सभी माता-पिता की यह जिम्मेदारी होती है कि पहले से ही बचत की शुरुआत कर दें। इसलिए हमारी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया है जो बचत का एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है।
इस योजना की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरुआत की गई थी। इसलिए यह योजना विशेषकर छोटी बच्चियों के लिए बनाई गई है ताकि जब वे बड़ी हो जाएं तो इनको आर्थिक रूप से किसी तरह की परेशानी ना होने पाए। इसलिए जो माता-पिता इस बचत खाते की शुरुआत करते हैं वे अपनी कन्याओं के भविष्य को वित्तीय तौर पर मजबूत करते हैं।Sukanya Samriddhi Account
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना कि प्रत्येक जानकारी बताएंगे। इस तरह से इस लेख से आपको योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योजना के फायदे, उद्देश्य जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पता चलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं ताकि आप अपनी कन्या के भविष्य को सुरक्षित कर पाएं। Sukanya Samriddhi Account
Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना गरीब और मध्यम परिवारों के बीच में अत्यधिक लोकप्रिय योजना मानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में निवेश करना आसान और फायदेमंद होता है। योजना के तहत वे सब माता-पिता और अभिभावक खाता शुरू करवा सकते हैं जो अपनी कन्या की पढ़ाई और विवाह को लेकर चिंतित हैं।Sukanya Samriddhi Account
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के मध्यम से गरीब परिवार के माता-पिता मात्र 250 रुपए से खाते को शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा है तो तब आप सुकन्या समृद्धि योजना में डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
बात करें इस योजना के अंतर्गत ब्याज कितना मिलता है तो सालाना 8% ब्याज योजना में प्राप्त होता है। इसलिए दूसरी बचत योजनाओं के मुकाबले में सुकन्या समृद्धि योजना काफी बेहतर मानी जाती है। यह एक लंबी अवधि वाली निवेश की योजना है जो कन्या की 21 साल की आयु होने पर परिपक्व होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य को पूरी तरह से सुरक्षित बनाना है। इस प्रकार से योजना के जरिए से माता-पिता या अभिभावक कम उम्र में ही अपनी कन्या के लिए बचत की शुरुआत कर सकते हैं।
इस प्रकार से जब बेटी बड़ी होती है तो तब पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए पैसों की कमी नहीं रहती है। तो सरकार की इस योजना का खास मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी फायदेमंद और भरोसे वाली योजना है जिसके अंतर्गत निवेशकों को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं :-
- यह योजना क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसमें आपका जमा किया गया पैसा 100% सुरक्षित रहता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला ब्याज दर दूसरी कई तरह की बचत योजनाओं से ज्यादा होता है।
- एसएसवाई में इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत कर में छूट भी दी जाती है।
- Sukanya Samriddhi Account
- इस खाते को बेटी के 10 साल की उम्र तक खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना में गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिक बिना पैसों की तंगी के निवेश कर सकते हैं।
- योजना में 15 साल तक की अवधि के लिए पैसा जमा करना होता है और अगर इसके बाद भी खाता चालू रहता है तो इस पर ब्याज प्राप्त होता है।
- बेटी की आयु जब 18 साल की होती है तो तब उच्च शिक्षा के लिए या फिर शादी के लिए आंशिक निकासी की सुविधा दी गई है।
- Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
निम्नलिखित हमने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता मानदंडों के बारे में बताया है इसलिए आप आवेदन जमा करने से पहले एक बार इन्हें चेक कर लें :-
- खाता केवल 10 साल या फिर इससे कम उम्र की कन्या के नाम पर ही खोला जा सकता है।
- जरूरी है कि बच्ची भारत की नागरिक होनी चाहिए।
- एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है।
- किसी परिवार में दूसरी बार जुड़वा बेटियां जन्म लेती हैं तो 3 खाते एसएसवाई योजना के तहत खोले जा सकते हैं पर इसके लिए दस्तावेज देने पड़ते हैं।
- Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना में खाते की शुरुआत के समय कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं जैसे :-
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र
- पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड दिया जा सकता है
- पासपोर्ट आकार फोटो
- अगर जुड़वा बेटियां हैं तो ऐसे में इससे संबंधित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है
- मोबाइल नंबर
- न्यूनतम जमा राशि 250 रुपए
- Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप अपनी कन्या के लिए सुकन्या समृद्धि खाते को शुरू करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके पंजीकरण पूरा कर सकते हैं :-
- सुकन्या समृद्धि खाते के लिए सबसे पहले आपको बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस चले जाना है।
- अब आपको सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म लेकर इसे भरना है।
- ध्यान रहे कि आपको आवेदन पत्र में केवल जरूरी जानकारी ही भरनी है जो पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए।
- इसके बाद आपको मांगे गए सारे दस्तावेज अपने एसएसवाई योजना के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगा देने हैं।
- अब आपको आवेदन जमा करते समय कम से कम 250 रूपए जमा करने होंगे।
- Sukanya Samriddhi Account
- इस प्रकार से आप अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और स्वीकृति मिलने के बाद आपकी बेटी का खाता शुरू हो जाएगा।