जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जानकारी होगी कि रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी के द्वारा पिछले महीने आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती को जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत 4208 रिक्त पदों की भरपाई की जाने वाली है।

भर्ती के नोटिफिकेशन के शेड्यूल अनुसार आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद इसके सीबीटी टेस्ट यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा को दो मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक अलग-अलग तिथियां के मध्य पूरा करवाया गया है। बतादें की यह परीक्षा 11 दिनों में ही संपन्न हो चुकी है।

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा इन निश्चित दिनों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के माध्यम से परीक्षा पूरी करवाई जाने के बाद उत्तर कुंजिका को एक सप्ताह बाद (24 मार्च ) ही जारी करवा दिया गया था। परीक्षा के उत्तर कुंजिका जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए इसके पुष्टिकृत परिणाम का इंतजार है।

RPF Constable Result 2025

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की उत्तर कुंजिका जारी हो जाने के बाद अब विभाग के द्वारा परीक्षार्थियों के प्रदर्शन पर कार्य किया जा रहा है। परीक्षा विभाग के द्वारा इस परिणाम को लेकर अभी किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष निर्णय सामने नहीं आया है।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम को परीक्षा से 2 महीने बाद ही जारी किया जा सकेगा। हालांकि विभाग के द्वारा रिजल्ट तैयार हो जाने के बाद इसे जारी करवाए जाने के लिए निश्चित तिथि की घोषणा पहले से ही कर दी जाएगी।

आरपीएफ कांस्टेबल की इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया जाने वाला है। उम्मीदवार किसी भी डिजिटल डिवाइस से रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अपनी व्यक्तिगत स्थिति को चेक कर सकेंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट की जानकारी

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर कई प्रकार की संभावित तिथियां पर आलोचना की जा रही है परंतु विभाग के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का दावा सामने नहीं आया है। जैसा कि हमने बताया है कि यह रिजल्ट परीक्षा से 2 महीने के बाद किया जाएगा इसके लिए अनुमानित समय मई महीने के दूसरे सप्ताह तक का हो सकता है।

कई ऑनलाइन पेजों पर ऐसा देखने को मिला है कि यह रिजल्ट 10 से 15 मई 2025 के बीच जारी कर दिया जाएगा। हालांकि देखना यह बाकी यह कि यह आंकड़े कहां तक सिद्ध हो पाते हैं। अगर रिजल्ट से संबंधित कोई लेटेस्ट अपडेट जारी होती है तो सबसे पहले हमारे द्वारा आपके लिए सूचना दे दी जाएगी।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया को चार चरणों के माध्यम से पूरा करवाया जाने वाला है। लिखित परीक्षा का यह रिजल्ट जारी हो जाने के बाद जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए आगे की प्रक्रिया इस प्रकार से होगी :-

  • इन उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता के टेस्टों के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • इसके बाद इन उम्मीदवारों के मानसिक तथा शारीरिक परीक्षण किए जाएंगे।
  • दोनों टेस्टों में सफल उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किए जाएंगे।
  • निम्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने पर ही उनके लिए जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट कहा देखें

आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इसके परिणाम को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी घर बैठे ही निश्चित तिथि के मध्य आसानी से अपने रिजल्ट को जान सकेंगे।

बताते चले कि ऑनलाइन व्यक्तिगत रिजल्ट जानने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यह महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षार्थी के परीक्षा के एडमिट कार्ड में उपलब्ध करवाई गई है।

आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां पर आरपीएफ रिजल्ट वाली लिंक सामने ही मिल जाएगी उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
  • अब प्रदर्शित हुए अगले पेज में मांगा गया विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरते हुए सबमिट कर देना होगा।
  • तत्पश्चात स्क्रीन पर अभ्यर्थी का रिजल्ट खुल जाएगा।
  • इस प्रकार से अभ्यर्थी अपनी स्थिति को देख सकते हैं तथा इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

5/5 - (1 vote)
Scroll to Top